पर्यावरण की स्वच्छता एवं शुद्धता हेतु वृक्षारोपण आवश्यक- धीरेन्द्र प्रताप सिंह

तिलोई अमेठी। तिलोई तहसील में स्थित कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला,तिलोई- अमेठी में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं के साथ “एक पेड़ मां के नाम” के अन्तर्गत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बच्चों को बताया,विद्यालय की सौन्दर्य था के साथ ही साथ वृक्ष हमें आक्सीजन के रुप में जीवन प्रदान करते हैं।वृक्ष से ही हमें शुद्ध वायु व शुद्ध जल प्राप्त होता है।पेड़ पौधों से हमें आक्सीजन की प्राप्ति होती है,जो हमें जीवित रखने के लिए बहुत ही आवश्यक है। पेड़-पौधों की छाल औषधि बनाने के भी काम आती है।इनकी लकड़ियों से फर्नीचर बनाते जाते हैं।पेड़ों से हमें कागज की भी प्राप्ति होती है।पेड़ पौधे प्रकृति में संतुलन बनाते रखते हैं।हम सब संकल्प लें की घर पर “एक पेड़ मां के नाम”अवश्य लगायेंगे।वृक्षारोपण करने वालों में अमिता जायसवाल,रजिया बानो,शशि कुमारी सिंह,प्राची श्रीवास्तव,सरिता सिंह,पल्लवी श्रीवास्तव,सुचित्रा सती ,प्रभावती-अनुचर एवं ओंकार नाथ सिंह,व्यायाम शिक्षक एवं प्रशिक्षक-रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण ने विद्यालय में वृक्षारोपण किया।

Related Articles

Back to top button