धीरज की हत्या पैसों के लेनदेन काे लेकर हुई थी

बेगूसराय । खोदावंदपुर थाना के चकवा नाथ पोखर के समीप हत्याकांड का पुलिस ने वीरवार को खुलासा कर दिया ।

इस मामले में हत्यारोपित सतीश पासवान को घटना में प्रयुक्त देशी पिस्तौल एवं दो गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उसने यह भी स्वीकार किया कि पैसे की लेनदेन में हुए विवाद के कारण धीरज की हत्या हुई थी।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने आज बताया कि 20 अगस्त की शाम करीब सात बजे चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी निवासी धीरज कुमार की अपराधियों ने खोदावंदपुर थाना क्षेत्र चकवा नाथ पोखर के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में कृष्णदेव महतो के लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए मंझौल डीएसपी श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें मंझौल अंचल निरीक्षक दीपक कुमार यादव, खोदावंदपुर थानाध्यक्ष सुदीन राम, थाना सशस्त्र बल एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया है। गठित टीम के द्वारा सूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए इस घटना में संलिप्त अपराधी खोदावंदपुर गांव निवासी सतीश पासवान को घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्तौल एवं दो गोली के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त ने इस हत्याकांड में अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया है कि पैसे के लेन देन में हुए विवाद को लेकर अपने सहयोगियों के साथ हत्या की है।

Related Articles

Back to top button