नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर के बारे में चर्चा का जाए तो उसमें धर्मेंद्र का नाम टॉप पर शामिल होगा। फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए हीमैन धर्मेंद्र काफी जाने जाते हैं। मौजूदा समय में धर्मेंद्र अपनी आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ की शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौजूद हैं।
इस दौरान धर्मेंद्र ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ खास मुलाकात की है। इस मौके की लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले धर्मेंद्र
समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि धर्मेंद्र ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की है। योगी आदित्यानाथ ने हिंदी सिनेमा में धर्मेंद्र के शानदार योगदान को मद्देनजर रखते हुए उनको ओडीओपी की फोटो शेयर सम्मानित किया है।
इसके अलावा पीटीआई ने धर्मेंद्र और योगी आदित्यनाथ की फोटो को ट्विटर पर साझा किया है। आलम ये है कि सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र और यूपी सीएम की ये लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो चर्चा का विषय बन रही हैं। मालूम हो कि धर्मेंद्र पिछले 6 दशक से हिंदी सिनेमा में कार्यरत हैं। इस दौरान उन्होंने करीब 200 के आस-पास फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का जलवा दिखाया है।
इतना ही नहीं इस साल बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की सुपरहिट फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र ने अपनी कमाल की एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता।
‘इक्कीस’ में दिखेंगे धर्मेंद्र
निर्माता करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के बाद आने वाले समय में धर्मेंद्र फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन श्रीराम राघवन कर रहे हैं और इसकी शूटिंग फिलहाल लखनऊ में चल रही है। खास बात ये है कि धर्मेंद्र के अलावा इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में नजर आएंगे।