लैंगिक मुद्दों पर डीजीसीए लाएगा रूपरेखा

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) अगले साल की शुरुआत में लैंगिक मुद्दों के समाधान के लिए रूपरेखा लाने की तैयारी कर रहा है। एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

लैंगिक मुद्दों पर डीजीसीए लाएगा रूपरेखा
डीजीसीए प्रमुख विक्रम देव दत्त ने एक कार्यक्रम में कहा कि लैंगिक मुद्दे पर डीजीसीए में अनौपचारिक रूप से चर्चा हुई है। उन्होंने कहा, अगले साल की शुरुआत में हम लैंगिक मुद्दों पर डीजीसीए के लिए रूपरेखा लेकर आएंगे।

प्रस्तावित ढांचे के बारे में विशिष्ट विवरण फिलहाल नहीं पता चल सका है।

दत्त ने निजी क्षेत्र के भीतर सकारात्मक बदलाव को प्रभावित करने में डीजीसीए की बड़ी भूमिका का भी उल्लेख किया और हितधारकों से सुझाव मांगे। इस मौके पर नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि भारतीय विमानन क्षेत्र में जबरदस्त वृद्धि की कहानी इस क्षेत्र में महिलाओं के नजरिये, प्रेरणा और ताकत का पर्याय है।

Related Articles

Back to top button