महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस थोड़ी देर में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं मुंबई के प्रतिष्ठित आजाद मैदान में आयोजित किए जा रहे शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज हस्तियां शामिल हो रही हैं राजनीतिक क्षेत्रों के अलावा बिजनेस, फिल्मी और खेल जगत की कई हस्तियां भी उपस्थित होंगी नीता अंबानी के साथ-साथ सलमान खाना और शाहरुख खान भी शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे
आजाद मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में 42,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है. समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ कम से कम 10 केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे इसके अलावा 19 राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी उपस्थित होंगे
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं उद्योगपति मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और राधिका अंबानी, अनंत अंबानी के अलावा प्रणय अडाणी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे अंबानी परिवार के अलावा नोएल टाटा, दीपक पारीख, कुमार मंगलम बिरला, अजय पिरामल, उदय कोटक, गीतांजलि किर्लोस्कर, मानसी किर्लोस्कर भी समारोह का हिस्सा बनेंगे