देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, एकनाथ शिंदे कल दिल्ली में बीजेपी हाईकमान से मिलेंगे

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद अब सरकार के गठन को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. महायुति में शामिल पार्टियों में मंत्रियों के नाम पर चर्चा भी शुरू हो गई है. इस बीच खबर आ रही है कि देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार आज रात दिल्ली पहुंच सकते हैं. जहां, वो पहले एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे उसके बाद बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ मुलाकात का सिलसिला शुरू होगा. जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना भी हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि तीनों नेता देर रात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलेंगे, उसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक करेंगे. माना जा रहा है कि बीजेपी के बड़े और सीनियर नेताओं के साथ मुलाकात में महाराष्ट्र में सरकार बनने का फॉर्मूला तय होगा. महायुति की चुनाव में जीत जरूरी मिली है, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी संशय की स्थिति बनी हुई है.

सीटों के हिसाब से बीजेपी का पलड़ा भारी
चुनाव में बीजेपी एक बार फिर से सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. 149 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी को 132 सीटों पर जीत मिली है. शिवसेना की 57 सीटें और एनसीपी की 41 सीटों पर जीत हुई है. चूंकि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है इसलिए बीजेपी मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर फैसला होना बाकी है. कहा जा हा है कि दिल्ली में बीजेपी नेताओं की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के साथ-साथ किस कोटे से कितने मंत्री रहेंगे इस पर भी चर्चा हो सकती है.

देवेंद्र फडणवीस सीएम पद के लिए प्रबल दावेदार
देवेन्द्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. हालांकि महागठबंधन ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था, लेकिन सियासी समीकरण देवेंद्र फडणवीस ही सेट करते हुए नजर आए थे. देवेन्द्र फडणवीस ने अपनी रणनीति से विधानसभा चुनाव में बीजेपी और महागठबंधन के रिकॉर्ड तोड़ जीत भी दिलाई है. 2019 में, फड़नवीस मुख्यमंत्री नहीं बन सके क्योंकि उद्धव ठाकरे ने गठबंधन तोड़कर कांग्रेस और एनसीपी के साथ जाने का फैसला किया. लेकिन जनता के समर्थन के चलते एक बार फिर वह इस रेस में आगे चल रहे हैं.

Related Articles

Back to top button