भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे जनपद के विकास खंड कार्यालय

विकास खंड बेहटा की ग्राम पंचायत मतुवा सरैया,मुडीखेरा,कतरारायपुर, शेखनापुर व शिकरी बेहटा में किया जा रहा घोटाला

विकास खंड हरगांव की ग्राम पंचायत नौनेर, कटका व शिकन्दरपुर, परसेंडी की ग्राम पंचायत उदनापुर कलां व अमौरा मोतीसिंह में लगाई जा रही फर्जी हाजिरी

सीतापुर जनपद के विकास खण्डों में लगातार मनरेगा से लेकर वित्त तक के कार्यो में जमकर घोटाला किया जा रहा है, जँहा एक तरफ वित्त के कार्यो में एक एक ग्राम पंचायत में लाखों का खेल किया जा रही है, वही दूसरी तरफ मनरेगा में खण्ड विकास अधिकारियों के संरक्षण में जमकर धांधली की जा रही है, जनपद की अधिकतर ग्राम पंचायतों में काम बंद होने के बावजूद भी मनरेगा हाजिरी लगाई जा रही है, वही खंड विकास अधिकारियों को बिना कार्यो के ही अग्रिम भुगतान करने में भी महारत हासिल है कई ऐसी भी ग्राम पंचायतें है जिनमे बिना कार्य के ही भुगतान करा दिए गए है जैसे कि पूर्व में बेहटा की ग्राम पंचायत मुग़लपुर व हरगांव की ग्राम पंचायत परसेहरा नाथ में बिना कार्य के ही भुगतान अग्रिम भुगतान कर दिया गया था। लेकिन खबर प्रकाशन के बावजूद खंड विकास अधिकारियों ने कार्यवाही करने के बजाए उल्टा पूरे मामले में लीपापोती कर मामले को सुल्टा दिया।

विकास खंड बेहटा की ग्राम पंचायत मतुवा सरैया में ठाकुर के खेत से नाला तक संपर्क मार्ग पर 55 मनरेगा मजूदरो की हाजिरी दर्ज की जा रही है, पिछले 20 दिनों से लगातार हाजिरी लगाई जा रही है उसके बावजूद कार्य की स्थिति जस की तस है। ऑनलाइन दर्ज की जा रही हाजिरी में पुरानी फ़ोटो को फ़ोटो अपलोड की जा रही है।
ग्राम पंचायत शेखनापुर में मनरेगा से तीन कार्य संचालित किए जा रहे है दोनो ही कार्यो पर फर्जीवादा किया जा रहा है, पहले कार्य भदफ़र रोड से राजेन्द्र के खेत तक मिट्टी पटाई कार्य पर 95 श्रमिक व दूसरे व तीसरे कार्य बालक के खेत से तालाब तक मिट्टी पटाई कार्य व भदफ़र रोड स्व हरिनाम के कोल्हू तक मिट्टी पटाई कार्य पर 27 श्रमिको ही हाजिरी लगाई गई है, कुल मिलाकर तीनो कार्यो पर 122 श्रमिको की पुरानी फ़ोटो से फ़ोटो अपलोड कर फर्जी हाजिरी दर्ज की जा रही है, तीनो की कार्यो के मास्टर रोलो पर एक ही फ़ोटो अपलोड कर दी गयी है, वही मौके पर काम बंद चल रहा है।

ग्राम पंचायत सीकरी बेहटा में पुष्पेंद्र सिंह के खेत से आतिश के खेत तक मिट्टी पटाई कार्य पर 28 श्रंमिको की फर्जी हाजिरी दर्ज की जा रही है, दर्ज की गई हाजिरी में यंहा भी पुरानी फ़ोटो का इस्तेमाल किया गया है, वही अपलोड की गई फ़ोटो में भी मात्र 7 श्रमिक ही कार्य करते दिखाई पड़ रहे है।
ग्राम पंचायत कतरारायपुर में मनरेगा से दो कार्य चलाये जा रहे है, तीर्थ के खेत से बलराम के खेत तक मिट्टी पटाई कार्य व जगदीश के खेत से हरीश वर्मा के खेत तक मिट्टी पटाई कार्य दोनो ही कार्यो पर 8 मास्टर रोल पर 68 श्रमिको की बिना कार्य चलाये ही हाजिरी दर्ज कर दी गयी है, ऑनलाइन अपलोड की गई हाजिरी में पुरानी फ़ोटो की फोटो अपलोड कर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत मुडीखेरा में भी दो कार्य कागजो पर संचालित किए जा रहे है, मैन रोड से पर्वतपुर सरहद तक मिट्टी पटाई कार्य व बेचे लाल के खेत से दूजई के खेत तक संपर्क मार्ग दोनो ही कार्य बंद चल रहे है, उसके बावजूद पुरानी फ़ोटो की फोटो अपलोड कर 95 श्रमिको की हाज़िरी दर्ज कर दी गयी है।
विकास खंड हरगांव की ग्राम पंचायत नौनेर में मनरेगा कार्यो में अभी तक लाखों रुपयो का घोटाला कर जिम्मेदारो ने अपनी जेबे भर ली, ग्राम पंचायत में मनरेगा से दो कार्य चलाये जा रहे है, विनोद के खेत से गंदा नाला तक श्रवऋतु संपर्क मार्ग निर्माण कार्य व रामलोटन के मकान से अमरनाथ के मकान तक श्रवऋतु संपर्क मार्ग दोनो ही कार्यो पर पुरानी फ़ोटो के सहारे 60 श्रमिको की फर्जी हाज़िरी दर्ज की गई है।
ग्राम पंचायत शिकन्दरपुर में छोटेलाल के खेत से मनोहर के खेत तक चकमार्ग निर्माण कार्य पर में फर्जी पुरानी फ़ोटो से फोटो अपलोड कर 61 श्रमिको की फर्जी हाजिरी दर्ज कर घोटाला किया जा रहा है, सूत्रों की माने तो काम बहुत समय से हुआ ही नही है।
ग्राम पंचायत कटका में छत्रपाल के खेत से काली रोड तक संपर्क मार्ग निर्माण कार्य पर भी काम बंद चल रहा है, उसके बावजूद शासन सत्ता से बेखौफ होकर जिम्मेदार अधिकारी पुरानी फ़ोटो की फोटो अपलोड कर सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रहे है, सभी ग्राम पंचायतो में एक ही तरीके से फर्जी हाज़िरी लगाने से यह स्थिति भी साफ हो रही है कि कही न कही विकास के मुखिया की ही यह योजना होगी कि किस तरह से शासन व सत्ता के जिम्मेदारो की आंखों में धूल झोंकी जा सकती है।
विकास खंड परसेंडी में भी मनरेगा फर्जीवाड़ा थमने का नाम नही ले रहा है, बल्कि दिन प्रतिदिन जिम्मेदारो के संरक्षण में भ्रष्टाचार फलफूल रहा है, ग्राम पंचायत उदनापुर कलां में सम्राट अशोक अमृत सरोवर निर्माण कार्य पर कार्य बन्द चल रहा है, फिर भी जिम्मेदारो के द्वारा पुरानी फोटो की फोटो अपलोड कर 95 श्रमिको की हाजिरी दर्ज कर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है, जिम्मेदार सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने हुए है।
विकास खंड परसेंडी की ग्राम पंचायत अमोरा मोती सिंह में परसेंडी बॉर्डर से धीमौरा बॉर्डर तक ड्रेन खुदाई कार्य पर बिना काम चलाये ही 50 श्रमिको को हाजिरी दर्ज की जा रही है, वही हकीकत इसके विपरीत है, काम बहुत पहले ही पूर्ण हो चुका है, उसके बावजूद पंचायत सहायक के द्वारा फर्जी हाजिरी दर्ज की जा रही है, इसके पीछे की वजह भी कमीशन की है क्योंकि स्टीमेट बनाने से पहले बनाने वाला कमीशन लेकर आवश्यकता से कई गुना ज्यादा मजदूरो का स्टीमेट बनाता है जिसके चलते काम पहले ही पूरा हो जाता है, और आगे के भुगतान के लिए फर्जी वादा किया जाता है।

Related Articles

Back to top button