हिमाचल-उत्तराखंड में बारिश से तबाही! जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली। मानसून की बारिश कहीं लोगों को राहत मिली है तो कहीं मुसीबत का सबब बन गई. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में गुरुवार (17 अगस्त) को अच्छी खासी बारिश होने की उम्मीद है. पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में इस पूरे हफ्ते छिटपुट बारिश होने के आसार हैं.

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार (17 अगस्त) को हल्की बारिश होने की उम्मीद है. वहीं शुक्रवार (18 अगस्त) को मौसम साफ रहेगा. इसके अलावा दिल्ली में गुरुवार 17 अगस्त को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में 19 और 20 अगस्त को बारिश होने के बाद तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद है.

बारिश होने के बाद लग गया ब्रेक
छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से गर्मी के हालात बने हुए है. हालांकि विभाग के मुताबिक राज्य में आने वाले दिनों में जमकर बारिश होने के आसार हैं. मध्य प्रदेश में भी ​दो दिन बारिश होने के बाद ब्रेक लग गया है, लेकिन 18 अगस्त के बाद प्रदेश में फिर बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन तक प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी होगी. इस दौरान कभी धूप तो कभी छांव रहेगी. जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

रेड अलर्ट किया जारी
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड दोनों राज्यों में कुदरत का कहर जारी है. भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से राज्यों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. राजस्थान में गुरुवार (17 अगस्त) को कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. विभाग के मुताबिक राज्य में अभी तेज बारिश के आसार नहीं हैं.

Related Articles

Back to top button