नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बीते सोमवार को प्रदूषण स्तर में थोड़ी गिरावट देखी गई थी, लेकिन एक बार फिर मंगलवार की सुबह चारों तरफ प्रदूषण का कोहरा देखा गया है। महीनों से गैस चैंबर बनी दिल्ली में सुधार लाने के लिए किए जा रहे सभी प्रयास विफल होते नजर आ रहे हैं।
दिल्ली में फिर खराब हुई हवा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, 5 दिसंबर (मंगलवार) सुबह तक दिल्ली का ओवरऑल एक्यूआई 380 दर्ज किया गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है। बीते सोमवार की सुबह दिल्ली में एक्यूआई 310 था, जिसके बाद काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है।
दिल्ली के कई इलाकों में भी इस समय एक्यूआई 300 के पार जा चुकी है। आनंद विहार में एक्यूआई 341, आईजीआई एयरपोर्ट पर 316, द्वारका सेक्टर 8 में 344, लोधी रोड पर 236, जहांगीरपुरी में 327, रोहिणी में 316 और वजीरपुर में एक्यूआई 320 दर्ज किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर 250 के पार एक्यूआई
बीते सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर 250 के नीचे देखा गया था, लेकिन मंगलवार को हवा में एक बार फिर प्रदूषण का असर दिख रहा है। नोएडा में एक्यूआई 260, ग्रेटर नोएडा में 280, गाजियाबाद में 250, फरीदाबाद में 260 और गुरुग्राम में एक्यूआई 290 दर्ज किया गया।
क्या होता है एक्यूआई (AQI)?
शून्य और 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। इन मानकों के मुताबिक, किसी क्षेत्र के एक्यूआई स्तर को बांटा जाता है और मानकों का ध्यान रखा जाता है।