सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी मनोज मसीह ने धार्मिक स्थल पर लगाया फ्लैक्सी

बदायूं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद धार्मिक स्थलों फ्लेक्स और डिजिटल होर्डिंग शहर में लगाए जा रहे है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राजनीतिक दलों, धार्मिक, जाति और सामुदायिक मंचों और संगठनों को पूरे राज्य में मुख्य सड़कों, प्लेटफार्मों, पैदल मार्गों या किसी अन्य सड़क के दोनों ओर डिजिटल बैनर या तख्तियां लगाने पर रोक लगाई जाएं।लेकिन फिलहाल उसावां रोड़ पर स्थित गौरी शंकर मंदिर पर मनोज मसीह का फलैक्सी बोर्ड लगा हुआ है। जिसे एक्स हेंडिल पर ट्वीट कर लोगों ने आपत्ति जताई है। मगर अभी तक कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई है।
हालाँकि, अब राजनीतिक दल के मनोज मसीह भाजपा नेता और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री की गौरी शंकर मंदिर पर फ्लैक्सी लगी हुई है।
भाजपा नेता मनोज मसीह ने शनिवार को क्रिसमस डे के अवसर पर फ्लेक्स बोर्ड लगाकर पार्टी के प्रति अपनी वफादारी प्रदर्शित की और नगर वासियों को शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Back to top button