हर साजिश के बावजूद हमारी पार्टी की सरकार ने लोगों को मुफ्त अच्छी शिक्षा और फ्री इलाज दिया…अरविन्द केजरीवाल

आज संविधान दिवस है और आज ही आम आदमी पार्टी का स्थापना दिवस भी इस मौके पर संबोधित करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तमाम साजिशों के बावजूद सरकार ईमानदारी से भी चल सकती है, इसे हमारी पार्टी ने साबित करके दिखाया है उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को बने हुए अब 12 साल हो गए आज हमारी पार्टी 13वां जन्मदिन है आज भारत का संविधान दिवस भी है

पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा कि ये कोई संयोग नहीं हो सकता. भगवान ने कुछ सोचकर ही आजादी के 70 साल बाद आम आदमी पार्टी को जन्म दिया शायद उनको लगा होगा कि संविधान ख़तरे में है भगवान ने झाड़ू चुनाव चिन्ह दिया ताकि गंदगी को साफ कर सकें ये संघर्ष हमारी किस्मत में था

विरोधी हमारी नकल रहे हैं- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन 12 सालों में हमने ना सिर्फ दो राज्यों में सरकारें बनाईं बल्कि मेयर एमपी, एमएलए भी बनाए. देश को एक मॉडल ऑफ गर्वनेंस दिया. उन्होंने कहा कि जो लोग हम पर फ्री की रेवड़ी के लिए हमले करते हैं वो भी आज स्कूल, अस्पताल, सड़क, बिजली, पानी की बात करने लगे हैं

पार्टी खत्म करने की साजिश रची गई
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि हमारी पार्टी और हमारे वॉलेंटियर्स देश भक्ति की भावना से काम करते हैं. हम अपने वॉलेंटियर्स को कुछ नहीं देते उन्होंने विरोधियों पर हमले करते हुए कहा कि हर 6 महीने में वो आम आदमी पार्टी की श्रद्धांजलि कर ही देते हैं कि पार्टी खत्म हो गई. मैं जेल गया, मनीष सिसोदिया जेल गए, संजय सिंह जेल गए, सत्येंद्र जैन को जेल भेजा और हर बार ये उड़ाया गया कि पार्टी खत्म हो गई

12 साल पहले लोग हम पर हंसते थे- आतिशी
इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी बीजेपी पर हमले किये. उन्होंने कहा कि जब एक भ्रष्टाचार विरोधी और लोकपाल के लिए आंदोलन की शुरुआत हुई तो देश के चप्पे-चप्पे से लोग बदलाव के लिए निकले. 12 साल पहले जब पार्टी की स्थापना की तो लोग हम पर हंसते थे और कहते थे कि आपके पास ना मनी पॉवर है ना मसल पॉवर, कैसे लड़ोगे? 2013 में जब अरविंद केजरीवाल ने 3 बार की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ें तो लोगों ने कहा कि एक भी सीट नहीं आएगी

जो 75 साल में नहीं हुआ, उसे कर दिखाया- आतिशी
मुख्यमंत्री आतिशी ने इस दौरान बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमारी सरकार और पार्टी के खिलाफ बहुत साजिशें कीं लेकिन 2015 में 70 में से 67 सीटें आ गई इसके बाद 2020 में फिर मेहनत कर सरकार बनाई जो काम 75 सालों में नहीं हुआ, उसे करके दिखाया उन्होंने कहा कि 12 सालों में हमने पाया कि जहां सरकारी स्कूल में पढ़ने वालों को बताने में शर्म आती थी आज वो IIT और इंजीनियरिंग कर रहे हैं

आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी को परेशान किया गया, हमारे मुखिया और नेताओं को जेल में डाल दिया गया, लेकिन हम टूटे नहीं. अगले साल फरवरी में एक बार फिर चुनाव होने वाला है. हमारी पार्टी का लक्ष्य है- अरविंद केजरीवाल को चौथी बार मुख्यमंत्री बनाना है

Related Articles

Back to top button