लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष द्वारा बयानों और तरह-तरह के षड्यंत्र किए जाने पर खुद को छल कपट से दूर करने वाला और राष्ट्रनीति पर चलने वाला बताया है। उन्होंने विपक्ष के षड्यंत्रों को लेकर कुछ पंक्तियों के माध्यम से की है। इन पंक्तियों में उन्होंने विपक्ष के अंदर पल रहे भ्रम दूर करने लेने की नसीहत के तौर समझाया है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर अपने को भाजपा का संकल्पी जन सेवक बताया है। उन्होंने अपनी पंक्तियों में लिखा—
‘मुझे इतना दृढ़ विश्वास रहे।।
रहे राष्ट्रनीति सदा नीति मेरी,
छल कपट से कोसों दूर रहूं।
मैं संकल्पी जन सेवक हूँ,
सेवा मद में नित चूर रहूं।।