विभागीय मिलीभगत से अवैध विद्यालयों की भरमार

गौरीगंज अमेठी। योगीराज में विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से मानक के विपरीत अवैध विद्यालयों की भरमार हो गई है आला अफसर बेखबर हैं ।जगदीशपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत स्थित दर्जनों अवैध विद्यालय संचालित हैं नर्सरी कान्वेंट पब्लिक स्कूल आदि संचालित विद्यालय कुछ ऐसे भी हैं जो आठवें तक की मान्यता हासिल कर हाईस्कूल व इंटर तक शिक्षा देने मे मस्त हैं छात्रों के अभिभावकों नें बताया कि मनमानी शिक्षा शुल्क के साथ साथ ड्रेस कापी किताब आदि शिक्षण सामग्री दुकानों से सेटिंग कर कमीशनखोरी की जा रही है इसके बावजूद प्रति माह वाहन व अन्य शुल्क अदा किया जाता है सूत्रो की मानें तो विद्यालय संचालक व खण्ड शिक्षा अधिकारी की चल रही साठगांठ से समस्त नियमों कानून की धज्जियां उडाई जा रही हैं बताते चलें कि कुछ माह पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी ने क्षेत्रीय भ्रमण कर कुछ अवैध विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नकेल कसने की प्रक्रिया प्रारंभ किया परंतु उक्त बाद में यह कार्य खण्ड शिक्षा अधिकारी के भरोसे छोड़कर अपना पल्ला झाड लिया जिसके चलते अवैध विद्यालयों पर अंकुश तो नहीं लगा लेकिन यह जरूर है कि जिम्मेदार अधिकारी की आमदनी दोगुनी हो गई।इस सम्बंध में जिला बेसिक अधिकारी ने बताया कि फिर से अवैध विद्यालयों के खिलाफ अभियान चलाकर जांच की जाएगी दोषी पाए जाने पर विद्यालय संचालक समेत भ्रष्टाचार मे लिप्त विभागीय अधिकारियों को भी कतई बख्शा नहीं जाएगा ।

Related Articles

Back to top button