खाद्य विभाग ने कसा शिकंजा, छह नमूने लेकर जांच को भेजे प्रयोगशाला

हमीरपुर : जिलाधिकारी राहुल पांडेय के निर्देश पर बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने हमीरपुर और कुरारा में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। इस दौरान टीम ने कुल छह नमूने लिए। जिन्हें संबंधित प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय राम अवतार सिंह यादव के साथ टीम में शामिल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार जायसवाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके निरंजन, भइयालाल प्रजापति ने मुख्यालय के विवेक नगर मुहल्ला स्थित गहोई किराना स्टोर से एक कचरी व एक मूंग दाल का नमूना, रमेड़ी मुहल्ला निवासी धर्मेंद्र प्रकाश साहू के यहां से एक बूरा व एक कचरी का नमूना, कुरारा के बेरी रोड स्थित उमा स्वीट्स से एक पेड़ा, बालाजी स्वीट्स एवं नमकीन से एक मिल्क केक का नमूना सहित कुल छह नमूनें संग्रहीत कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित दुकानदारों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button