पशुपालन विभाग ने कैम्प लगाकर पशु चिकित्सा परामर्श एवं दवा का किया वितरण

अररिया। जिले में कई दिनों से लगातार हो रही वर्षा एवं नदियों में जलस्तर वृद्धि को लेकर पशुपालन विभाग ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र में कैम्प लगाकर पशु चिकित्सा परामर्श एवं आवश्यक दवा उपलब्ध कराया जा रहा है।

जिले के जोकीहाट, कुर्साकांटा एवं पलासी प्रखंड अंतर्गत मदनपुर में जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा कैम्प लगाकर नि:शुल्क पशु चिकित्सा परामर्श तथा दवा वितरण किया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से पशु को भूख नहीं लगना, डायरिया तथा अन्य प्रकार रोगों का उपचार कर नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया जा रहा है

पशुपालन विभाग के अनुसार लगभग 40 प्रकार की दवा उपलब्ध कराया गया है। पशुपालन विभाग की टीम लगातार चिन्हित क्षेत्र में जाकर बीमार पशुओं का इलाज कर उन्हें आवश्यक दवा उपलब्ध करा रही है।

Related Articles

Back to top button