बिश्वनाथ (असम)। जापानी इंसेफेलाइटिस के बाद जिला के गहपुर में डेंगू बीमारी का प्रकोप तेजी से पैर पसार रहा है। गहपुर अनुमंडल में डेंगू के तीन मामले सामने आए हैं। उनमें से एक बच्चा भी शामिल है। एक की हालत थोड़ी बेहतर बतायी जा रही है, जबकि अन्य दो का इलाज चल रहा है।
इस बीच बीमारी का पता चलते ही गहपुर मलेरिया विभाग ने जगह-जगह फॉगिंग की व्यवस्था की है और जनता के बीच जागरूकता बैठकों का आयोजन भी किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि राज्य में आई विनाशकारी बाढ़ के बाद डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ने की प्रबल संभवना उत्पन्न हुई है। राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी से संबंधित बीमारियों को लेकर पहले ही एहतियात बरतने के आदेश जारी किये हैं।