छबीले चौहान
भगवानदास रिर्पोट की कलम से
1121लोगों की डेंगू,मलेरिया की टेस्टिंग में 17 मरीज मलेरिया पॉजिटिव,
डेंगू का कोई केस नहीं मिला
बदायूं। बरसात के मौसम को देखते हुए मलेरिया विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है। सर्तकता के चलते मलेरिया विभाग के कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को प्रशिक्षण दिया।मलेरिया विभाग की टीम के नेतृत्व में सीएचसी उसावां चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में चिकित्सा अधिकारी फार्मेसिस्ट,एलटी, सीएचओ,आरबीएसके टीम का डेंगू व मलेरिया रोग नियंत्रण बचाव हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
जिला मिलेरिया अधिकारी योगेश कुमार सारस्वत ने बताया कि बरसात के मौसम में डेंगू व मलेरिया फैलने का सबसे अधिक खतरा रहता है। ऐसे में मलेरिया विभाग द्वारा इस महीने को एंटी डेंगू व मलेरिया माह के रूप में मनाया जा रहा है। और जिले में डेंगू,मलेरिया विभाग के द्वारा सीएससी,पीएससी पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिले में शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में हमारी टीम अलर्ट है और प्रतिदिन कैंप लगाए जा रहे हैं जबकि सोमवार को जिले भर में 1121लोगों की डेंगू,मलेरिया की टेस्टिंग की गई जिसमें टेस्टिंग की रिपोर्ट के आधार पर 17 मरीजों की मलेरिया की पुष्टि हुई है। हालाकि डेंगू का कोई केस नहीं मिला है, लेकिन विभाग ने सर्तकता के तौर पर बचाव की पूरी तैयारी कर ली है। लोगों को जागरूक करने के लिए टीम फील्ड में भी उतारी गई हैं। मलेरिया रोग नियंत्रण बचाव हेतु प्रशिक्षण शिविर जारी है।