डीएम ने की स्वच्छता ही सेवा” अभियान के संबंध में बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

आगामी 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक चलेगा “स्वच्छता ही सेवा” अभियान

बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आगामी 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा” (स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता) अभियान के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष हम स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस उपलब्धि के दृष्टिगत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर दिनांक 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस का समारोह मनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी ब्लैक स्पॉट (परम्परागत और चुनौतीपूर्ण कचरा स्थलों) को पहले ही चिन्हित करने के निर्देश दिए। इस अभियान के अंतर्गत चिन्हित किये गये सभी ब्लैक स्पॉट को सामूहिक श्रमदान के माध्यम से साफ किया जायेगा। इस अभियान के अंतर्गत नागरिकों, समुदायों एवं संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जन जागरूकता, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता से सम्बन्धित प्रतियोगितायें, वाकथॉन, मैराथन, वृक्षारोपण इत्यदि विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। अभियान के दौरान स्वच्छ स्ट्रीट फूड चैलेंज, कचरे से कला, पुनः चक्रित उत्पादों की बिक्री एवं सांस्कृतिक उत्सव भी सम्मिलित होंगे।

अभियान के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए प्रभावशाली व्यक्तियों एवं ब्रांड अम्बेसडर घोषित कर उनकी भागीदारी सुनिश्चित करायी जानी है। स्वभाव, संस्कार, जिम्मेदारी एवं भागीदारी के संदेश के साथ यह कार्य हर घर को अभियान से जोड़कर, प्रतियोगितायें आयोजित कर, रैलियां निकाली जाएंगी। सभी ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जायगा।
जिलाधिकारी ने ईओ नगर निकाय और खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि पखवाड़े के दौरान स्वच्छता संवाद, स्वच्छता रैलियां, मानव श्रृंखला, स्वच्छता चौपाल, विशेष वार्ड की बैठकें और ग्राम सभा की बैठकें आयोजित कराना सुनिश्चित करें। स्कूली बच्चों के साथ शैक्षिक संस्थानों / स्कूलों/आंबनबाड़ी केन्द्रों में कविता, निबन्ध, चित्रकला और पोस्टर, नारे, लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगितायें आयोजित कराएंगे। विशेष ग्राम सभा की सामुदायिक बैठकों में स्थानीय साफ-सफाई एवं स्वच्छता के विषय एवं उनके समाधान पर केन्द्रित चर्चा की जाएगी। प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों का स्वच्छता की गतिविधियों के माध्यम से सौन्दर्गीकरण, वृक्षारोपण, कचरे से कला आदि के माध्यम से सार्थक बदलाव किया जायेगा।

इस अभियान के अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें सफाई कर्मियों एवं सफाई कार्य में लगाये गये श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी। शिविर के माध्यम से सफाई मित्रों/ सफाई कर्मचारियों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिये जाने की व्यवस्था बनायी जायेगी। जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल के लिए अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत), जल जीवन मिशन योजना, शौचालय के लिए स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), विद्युत कनेक्शन के लिए पी०एम० सहज बिजली हर घर योजना आदि। इसके साथ पराली को न जलाए जाने संबंधी जागरूकता भी की जाएगी।

बैठक के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री काव्या सी, जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, डीपीआरओ नितेश भोंडले, उप कृषि निदेशक श्री श्रवण कुमार सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी व अधिषासी अधिकारी नगर निकाय उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button