खटीमा/ सितारगंज। पांच सूत्री मांगों का लेकर 10वें दिन भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना जारी रहा। आक्रोशित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने महिला एवं बाल विकास मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की।
खटीमा ब्लॉक कार्यालय परिसर में धरने पर बैठीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि जब तक 18000 रुपये मानदेय सहित अन्य सभी मांगें पूरी नहीं होंती धरना जारी रहेगा। ब्लॉक अध्यक्ष अमरजीत कौर ने कहा कि दो मार्च को देहरादून में मुख्यमंत्री के साथ वार्ता होनी है। इस दौरान पुष्विंदर कौर, सुनीता देवी, बलविंदर कौर, इंदिरा पोखरिया, इंदू पलियाल, सुशीला, कुसुम, अमनदीप कौर आदि मौजूद रहीं। इधर, सितारगंज में नगर पालिका परिसर में धरने पर बैठीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शासन-प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर मांगे पूरी न होने पर सड़क जाम करने की चेतावनी दी। वहां पर चन्द्रावती, रूकमणि धामी, मीरा रस्तोगी, सुखदेव कौर, मनकिन्दर कौर, विनीता राणा, सुनीता देवी, उर्मिला देवी, सावित्री देवी, मीना देवी आदि थीं।