डीएम ने कहा थानाध्यक्ष ने कायम किया जनता- पुलिस मित्रता का मिशाल
नवादा। नवादा जिले के पकरीबरावां के थाना अध्यक्ष अजय कुमार की तरफ से थाना परिसर में जन सहयोग से बनवाये गये सभा भवन का उद्घाटन सोमवार को डीएम आशुतोष कुमार वर्मा तथा एसपी अमरीष राहुल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
अधिकारियों ने थाना प्रभारी अजय कुमार द्वारा जन सहयोग से बनवाए गए सभा भवन जैसे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह सामुदायिक पुलिस कार्य का एक बेहतर नमूना है। बरसात के मौसम में विधि व्यवस्था को लेकर थाने में पब्लिक मीटिंग करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसे ध्यान में रखते हुए थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर थाना परिसर में सभा भवन बनवाने की पेशकश की ।जिस पर पंचायती राज से जुड़े हुए जनप्रतिनिधियों के साथ ही समाज के हर वर्ग के लोगों ने आर्थिक सहयोग कर थाना परिसर में सभा भवन का निर्माण कराया ।जिसमें कम से कम 500 लोग बैठकर सभा कर सकते हैं।