किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन, की छुट्टा मवेशियों से निजात दिलाने की मांग…

हरदोई। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के बैनर तले किसान सड़क पर निकले। किसानों ने अपनी मांगों के निदान की मांग की।

जिलाध्यक्ष राम लखन पाठक के नेतृत्व में किसान जिंदपीर चौराहा से पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। इसमें कहा कि किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाए, एमएसपी गांरटी कानून लागू किया जाए, किसान आयोग का गठन किया जाए।

ज्ञापन में कहा गया कि प्रत्येक न्याय पंचायत में सरकारी खरीद क्रय केंद्र खोले जाएं। नहरों, रजबहों और माइनरों में टेल तक पानी पहुंचाया जाए। जिले के खराब नलकूपों की मरम्मत कराई जाए। अघोषित बिजली कटौती बंद की जाए, किसानों के निजी नलकूपों के कनेक्शन मुफ्त दिए जाएं, 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके किसानों को 10 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाए।

कहा गया कि प्रत्येक राशन कार्ड धारक को 10 किग्रा गेहूं, एक किग्रा दाल, एक किग्रा चीनी, एक किग्रा सरसों का तेल प्रति यूनिट की दर से दिया जाए। इस दौरान सुशील अवस्थी, महेश सिंह, रावेंद्र सिंह, गया प्रसाद, मुकेश कुमार, महेंद्र आदि किसान मौजूद रहे।

छुट्टा मवेशियों से दिलाई जाए निजात
भारतीय किसान यूनियन अंबावता के जिलाध्यक्ष अशोक राठौर ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया और छुट्टा मवेशियों से निजात दिलाने की मांग की। राजेश दीक्षित, राम अवतार, विनोद कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button