डीएम एसपी ने सुनी पीड़ितों की समस्याएं, किया समाधान

इमलिया सुल्तानपुर-सीतापुर। थाना समाधान दिवस पर डीएम व एसपी ने पहुंचकर पीड़ितों की समस्याएं सुनी। इस दौरान जमीनी विवादों को लेकर फरियादियों की भीड़ बढ़ती गयी। डीएम व एसपी ने एक एक को बारी से बुलाकर उनके प्रार्थना पत्र लिये। जिनकी बारीकी से जांच कर सम्बंधित क्षेत्र के लेखपालों व पुलिस की टीम के साथ त्वरित निस्तारण के आदेश दिये। समाधान दिवस पर दोनो अधिकारियों के समक्ष हाता कप्तान के पूजनीय कुआं व उसके आसपास की भूमि से सम्बंधित पुराने विवाद को लेकर प्रथम नंबर सुनवाई हुई। जिसमें दोनो पक्षों से बैठकर आपसी सामंजस्य स्थापित कर सुलह करने को कहा गया।
बताते चलें कि माह के दूसरे व तीसरे शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन होता है। जिसमें तहसील प्रसासन व पुलिस की संयुक्त उपस्थित में वादो का निपटारा किया जाता है। इसी परिपेक्ष्य में तीसरे शनिवार को स्थानीय थाने पर हुये थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा 11.30 बजे थाने पहुंच कर समाधान दिवस की अध्यक्षता की। समाधान दिवस पर हाता कप्तान में पूजनीय कुंआ व शिव चबूतरा का मामला एक बार पुन: अंकुल शुक्ला लेकर पहुंचा। जहां पूर्व व मौजूदा प्रधान को बुलाकर डीएम ने स्थित की जानकारी ली। दोनो पक्षों की दलीलों से गल्ती शुक्ला परिवार की लगी। डीएम ने दोनो पक्षों से आपसी सहमति बनाकर विवादित भूमि को यथास्थिति रखने की बात कहकर समझौता करने को कहा।
इसके बाद हरिकिशुनपुर , पड़रखा , पसनैका, धौरेमऊ आदि कई गांवों के 16 फरियादी पहुंचे। हर शिकायत का समाधान करते हुये जिलाधिकारी ने पुलिस व राजस्व की टीम बनाकर त्वरित निस्तारण के आदेश दिये। जिले के आलाधिकारी करीब डेढ़ घंटा थाने पर उपस्थित रहकर हर फरियाद को गम्भीरता से लिया।

Related Articles

Back to top button