अमेठी। शनिवार को जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने टीकरमाफी में निर्माणाधीन बृहद गौ आश्रय स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से गौशाला में विद्युत कनेक्शन, पानी की उपलब्धता की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने गौशाला में फर्श व चरही की ढाल को लेकर संबंधित कार्यदायी संस्था को आवश्यक निर्देश दिया, जिससे अनावश्यक जल जमाव न हो। उन्होंने गौशाला परिसर में मिट्टी भराई के निर्देश दिए ताकि बारिश के दौरान जल भराव की स्थिति न उत्पन्न हो। जिलाधिकारी ने निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को समय समय पर निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने शीघ्र अति शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कर गौशाला को संचालित करने के निर्देश दिए।