डीएम ने सेल टैक्स विभाग में औचक की छापेमारी, हड़कम्प

संयोग रहा अच्छा नहीं मिले संलिप्त अधिकारी, कर्मचारी व दलाल

संलिप्त अधिकारी, कर्मचारी, स्टेनो व दलालों की डीएम ने मांगी सूची

अधिवक्ताओं ने अनर्गल रूप से टैक्स लगाने की डीएम से की शिकायत

बलिया। गुरुवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने इंदिरा मार्केट स्थित सेल टैक्स विभाग में औचक छापेमारी की। संयोग अच्छा रहा कि कोई भी दलाल या संलिप्त अधिकारी व कर्मचारी पकड़ में नहीं आया। छापेमारी के दौरान की हड़कंप स्थिति बनी रही। इस दौरान सेल टैक्स के अधिवक्ताओं ने सेल टैक्स के अधिकारियों के प्रति रोष जताते हुए अनर्गल रूप से टैक्स लगाने का आरोप लगाया।

आपको बता दे कि यूपी सरकार के सख्त रवैये के बाद प्रत्येक कार्यालय में संलिप्त अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ही दलालों की छापेमारी कर धड़ पकड़ की जा रही है। जिसके तहत यूपी बिहार के नरही थाना अंतर्गत भरौली गोलंबर पर 24 जुलाई की रात एडीजी वाराणसी पीयूष मोर्डिया एवं डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने छापेमारी कर अवैध वसूली का भंडाफोड़ किया था। वहीं 25 जुलाई को मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी के साथ एआरटीओ कार्यालय पर छापेमारी की थी। जिसमें तीन से चार दलालों को हिरासत में लिया था। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने गुरुवार को इंदिरा मार्केट स्थित सेल टैक्स विभाग में औचक छापेमारी की। संयोग अच्छा रहा की कोई दलाल, संलिप्त अधिकारी, कर्मचारी पकड़ में नहीं आए। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ कौन-कौन दलाल संलिप्त है और कौन-कौन अधिकारी व स्टेनो दलालों के संपर्क में है उसकी सूची मांगी है।

Related Articles

Back to top button