बाढ़ से निपटने के लिए मल्लाहों व नावों की सूची तैयार करने के आदेश
उन्नाव। विकास भवन सभागार में बाढ़ राहत योजना-2024 की तैयारियों को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने क्षेत्रीय मल्लाहों व नावों की सूची तैयार करने के आदेश दिए।
डीएम गौरांग राठी ने तहसील सदर, सफीपुर, बांगरमऊ एवं बीघापुर में गंगा एवं सई नदी की संभावित बाढ़ से निपटने और राहत पहुंचाने की तैयारियों की जानकारी ली। बताया है कि बाढ़ में जनपद संवेदनशील जनपदों में आता है। इसके लिए पहले से ही सारी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। डीएम ने बाढ़ राहत योजना के तहत भौगोलिक स्थिति, बाढ़ चेतावनी, पिछले 20 वर्षों में बाढ़ की स्थिति, बाढ़ क्षेत्रों में अनुश्रवण के लिए स्टीयरिंग ग्रुप का गठन, बाढ़ नियंत्रण कक्ष, बाढ़ केंद्र एवं उपकेंद्र पर चर्चा की। डीएम ने सिंचाई, लघु सिंचाई, नगर विकास, खाद्य एवं रसद, पंचायतीराज ग्राम विकास, पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि एवं उद्यान, पशुधन व ऊर्जा आदि विभागों के अधिकारियों को बाढ़ राहत के लिए योजनाएं तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सदर तहसील में 185, सफीपुर में 27, बीघापुर में 21 तथा बांगरमऊ में 43 नावों के नाविकों को सक्रिय किए जाने का निर्देश दिए। गंगा नदी से नयापुरवा, हिंदूपुर, दबौली बाजार, शुक्लागंज एवं गढ़ेवा में होने वाले कटान को रोकने के उद्देश्य से व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम नरेंद्र सिंह, डीडीओ संजय पांडेय, उप निदेशक कृषि मुकुल तिवारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शिवमूर्ति प्रसाद आदि मौजूद रहे।