डीएम ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान का किया शुभारंभ

सोनभद्र। स्कूल चलो अभियान, स्वच्छता अभियान एवं विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान रैली को जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना बच्चों को रोजाना स्कूल भेजने, स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने व संचारी रोग नियंत्रण हेतु नगरवासियों को किया जाये प्रेरित-जिलाधिकारी वही आज स्कूल चलो अभियान, स्वच्छता अभियान एवं विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का जनपद स्तरीय शुभारंभ विकास खंड रॉबर्ट्सगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर से किया गया।

इस मौके पर कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आयोजित कार्यक्रम में अभियान रैली को हरी दिखाकर रवाना किये। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुरूप सोमवार 1 जुलाई से स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ आदरणीय जिलाधिकारी महोदय द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय रावटसगंज के नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत से किया। विशेष संचारी रोग अभियान एवं स्कूल चलो रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस मौके पर जिलाधिकारी ने स्कूल परिसर का निरीक्षण करते हुए विद्यालय में संचालित स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को शिक्षित किए जाने वाली प्रविधियां की जानकारी ली साथ ही वृक्षारोपण का कार्य भी संपन्न किया।

इस आयोजन में सभा को संबोधित करते हुए शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचाव हेतु लोगो को जागरूक किया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ स्कूल में बनें हलुआ का भी स्वाद को चखा, जिलाधिकारी को अपने बीच देख बच्चे भी काफी प्रसन्न भाव में दिखें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा संचारी रोगों से बचाव संबंधित विधियों से लोगो को परिचित करते हुए पूरे जुलाई माह में इस अभियान को संचालित करने से संबंधित अपने विचार प्रकट किये। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा नगर में नालियों की साफ-सफाई, एन्टीलार्वा का छिड़काव, झाड़ियों की सफाई, फागिंग कराने के साथ ही स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि व्यापक जन-जागरूकता के द्वारा संचारी रोगों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। संचारी रोग आर्थिक क्षति का मुख्य कारण है, रोगों के प्रति जागरूकता, साफ-सफाई तथा व्यक्तिगत स्वच्छता अपनाकर इन रोगों से मुक्ति पायी जा सकती है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित जन-समुदाय को संचारी रोगों से जागरूकता के लिये शपथ दिलाया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोनभद्र के द्वारा बताया गया कि अन्र्त्तविभागीय सहयोग के द्वारा इस अभियान को सफल बनाया जायेगा। कुल 11 विभागों के सहयोग से 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक संचारी अभियान चलाया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग की 1500 अधिक आशाओं तथा आंगनबाडियों के द्वारा घर-घर जाकर बुखार, इन्फ्यूऐजा, टी०बी०, फाइलेरिया तथा कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण किया जायेगा। जिसके जाँच एवं उपचार की व्यवस्था निःशुल्क की गयी है। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन पाठक, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विजय यादव, स्वास्थ्य विभाग के अपर एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा मलेरिया विभाग के समस्त अधिकारी एवं मलेरिया निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, सोनभद्र, जिला कार्यकम अधिकारी, नगर पालिका के सफाई कर्मचारी एवं आंगनबाडी कार्यकत्री उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button