बदायूंः जिलाधिकारी मनोज कुमार ने तहसील बिल्सी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बीआरसी, रिकॉर्ड रूम, चकबंदी, संग्रह, रजिस्ट्री एवं सप्लाई सहित आदि कार्यालय की स्थिति का जायजा लिया। डीएम ने उप निबंधक अनुपस्थित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि तहसील के 10 बड़े बकायेदारों की सूची नियमित रूप से अपडेट होती रहे। राजस्व वसूली में सुधार लाया जाए।
उन्होंने तहसील भवन के छत की स्थिति ठीक ना होने पर मरम्मत के लिए निर्देश दिए। एसडीएम ने अवगत कराया कि मरम्मत कार्य के लिए आगणन तैयार करके शासन को प्रेषित कर दिया गया है आवंटन होने पर मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। उन्होंने पूर्ति कार्यालय का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि राशन कार्डों की फीडिंग नियमित रूप से करते रहें। डीएम ने निर्देश दिए कि समस्त राजस्व न्यायालयों में मुकदमों का निस्तारण नियमानुसार होता रहे। आइजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आदि स्रोतों से प्राप्त जन शिकायतों को गुणवत्तापरख निस्तारण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि न्यायालयों के सम्मन समय से तामिल कराया जाए।जिलाधिकारी बिल्सी को निर्देश दिए कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नवाचार किया जाए और खुराफातियों को मुचलका पाबंद किया जाए। मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम का आयोजन कराए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिल्सी प्रवर्धन शर्मा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित आदि अधिकारी मौजूद रहे।