निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद, लखनऊ।
शनिवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन डीएम की अध्यक्षता में किया गया। कुल 129 मामले आए जिसमे 48 का मौके पर निस्तारण किया गया। लोगों के राजस्व, पुलिस, विधुत, शिक्षा विभाग, खाद एवं रसद विभाग संबंधी रहें। डीएम ने सभी मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
तहसील दिवस में सहिलामऊ निवासी मोहम्मद शोएब, मुशर्रफ व अन्य लोगों ने मिलकर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि खसरा संख्या 311 स रकबा 0.733 हेकटेयर में तालाब की भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा है जिस पर डीएम ने जांच के आदेश दिए।
ग्राम पंचायत ढेढेमऊ प्रधान ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बिजली के पोल जर्जर हो चुके है जिन्हे बदलने व नए पोल को लगाया जाना बेहद जरूरी है। हसनैन अली सदस्य नगर पंचायत, शबाना मिर्जा सदस्य नगर पंचायत, मालती यादव, शिल्पी राठौर ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देखकर बताया कि नगर पंचायत मलिहाबाद द्वारा योजना साजिश के अंतर्गत आपसी मिली भगत से नगर पंचायत के विकास मत में प्राप्त रुपयों का गबन करने के साथ-साथ वैधानिक कार्यों में प्रविधियां की जांच की मांग की। खडौवा गांव निवासी नीरज कुमार तिवारी ने शिकायत की है की सरकार की सुरक्षित भूमि पर अवैध कब्जा दबंगों द्वारा किया जा रहा है कार्यवाही के बाद यह लोग सरकारी भूमि पर कब्जा कर रहे हैं जिसे रोका जाना जरूरी है। वही तहसील दिवस में समाजसेवी यूसुफ ने तहसील दिवस में प्रार्थना देकर बताया कि केवलहार में प्राथमिक विद्यालय में जर्जर भवन में संचालित हो रहा है एक कक्ष और बरामदे में पूरा स्कूल संचालित हो रहा है। जर्जर छत कभी भी गिर सकती है कुछ कहा नहीं जा सकता है। जिस पर भी जांच के आदेश दिए गए हैं। इस दौरान सीडीओ अजय जैन, एसीएमओ समर्थ श्रीवास्तव, एसडीएम सौरव सिंह, तहसीलदार विकास सिंह, नायब तहसीलदार इंद्रीश शुक्ला, बीडीओ मलिहाबाद, माल लेखपाल संघ के महामंत्री दीपक मौर्य आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।