उन्नाव। डीएम गौरांग राठी ने आज अग्निशमन केंद्र पहुंच शानदार प्रदर्शन करने वाले 15 फायर फाइटर्स को सम्मानित किया । इसके अतिरिक्त परिसर का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अग्निशमन के आधुनिक उपकरणों की बारीकी को भी परखा। डीएम ने पिछले कुछ माह में जनपद में हुए अग्निकांड में लोगों की रक्षा के लिए जान जोखिम में डालने वाले 15 फायर फाइटर्स को सम्मानित किया। डीएम इस दौरान सीएफओ अनूप सिंह और एफएसओ शिव राम यादव मौजूद रहें।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत पहुंचे डीएम ने अग्निकांड को नियंत्रित करने में शानदार प्रदर्शन करने वाले 15 फायर फाइटर्स को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।
फायर फाइटर्स को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आप सब अपनी जान पर खेल कर लोगों की जान माल की रक्षा करते हैं, आप सीमित संसाधनों के साथ काम करते हैं, आगे भी आप इसी तरह शानदार कार्य करते रहें। यही नहीं जिलाधिकारी ने अग्निशमन टीम आपात कालीन स्थिति में जिन उपकरणों का इस्तेमाल करती हैं उनका भी निरीक्षण किया, इन उपकरणों में सुरक्षा उपकरण, इलेक्ट्रिक ग्राइंडर समेत अन्य शामिल थे। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि हमारे फायर फाइटर्स पिछले 3 से 4 माह में शानदार काम किया है। टीम ने बड़ी आग पर काबू पाया है, चाहे कृषक आग हो या क्लॉथ हाउस की आग हो। इसके अलावा दो अग्नि सचेतक जो सामान्य नागरिक हैं, उन्हें भी सम्मानित किया गया है जिससे समाज में एक मैसेज जाए