दिल्ली-यूपी में इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

नई दिल्ली। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 8 दिसंबर 2024 से दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के मौसम में बदलाव होने वाला है. आईएमडी के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिया हो रहा है, जिसका असर पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिलेगा. IMD के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि 8 और 9 दिंसबर को पहाड़ों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी होगी और मैदानी इलाकों पंजाब और हरियाणा में हल्की वर्षा होने की पूरी संभावना है.

दिल्ली-यूपी में इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में रविवार (8 दिसंबर 2024) को कहीं न कहीं हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. IMD के वैज्ञानिक बताया, 9 दिसंबर के बाद पश्चिमी विक्षोभ जैसे आगे निकलेगा उसके बाद उत्तर पूर्वी भारत में शीतलहर की स्थिति आ सकती है. सबसे पहले तापमान राजस्थान में गिरेगा. उसके बाद 10 दिसंबर 2024 से तापमान में गिरावट शुरु होगी, जिसके साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर की स्थिति बन सकती है.”

इन राज्यों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार 11 से 13 दिसंबर तक केरल और माहे में भी भारी वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी ने 9 दिसंबर तक नॉर्थ ईस्ट के राज्य़ मेघालय, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में देर रात और सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति की भविष्यवाणी की है.

मौसम विभाग ने मछुआरों को 8 से 11 दिसंबर तक दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में और 9 से 12 दिसंबर तक दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने की चेतावनी दी है. बिहार के तापमान में भी लगातार गिरावट हो रही है. अगले 24 घंटों के लिए उत्तर पूर्व बिहार और दक्षिण बिहार के सभी जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button