दिल्ली नगर निगम ने श्मशान घाट के लिए तय किए रेट

दिल्ली नगर निगम की तरफ से अस्थियां विसर्जित करने और कर्मकांड को लेकर मनमाना पैसा लेने वालों पर लगाम लगाने वाला फैसला लिया गया है नगर निगम की तरफ से श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए रेट लिस्ट तय कर दी गई है, जिसमें दिल्ली के सभी श्मशान घाटों पर इस प्रक्रिया कराने वाले पंडितों को दाह संस्कार कराने के लिए 500 रुपए की राशि और वहां से शव की अस्थियों को इकट्ठा करने के लिए 300 रुपए की राशि तय की गई है इस बदलाव के बाद से परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए आए लोगों को मुश्किलों का सामना नहीं उठाना पड़ेगा बोध घाट, जमुना बाजार, पंचकुईयां रोड, सुभाष नगर, ग्रीन पार्क, द्वारका सहित सभी श्मशान घाटों पर यही रेट लागू किए जाएंगे

इस बदलाव के बाद से रेट के ज्यादा होने को लेकर घाट पर परिजनों का बहस और झड़प से बचाव हो सकेगा पुलिस से काफी समय से पंडितों को लेकर शिकायत की जा रही थी लोगों ने शिकायत की थी पंडित श्मशान घाट पर आए लोगों के साथ बदसलूकी किया करते थे अब नगर निगम की तरफ से किए गए इस बदलाव के बाद से पंडितों की तरफ से जबरदस्ती लिए गए हजारों रुपये देने से छुटकारा मिलेगा निम्न वर्ग के लोगों ने ये भी शिकायत की थी कि पंडितों की तरफ से उनसे इतनी बदसलूकी कर दी जाती थी कि वो बाद में अपने परिजनों की अस्थियों को इकट्ठा करने के लिए भी नहीं आया करते थे

नगर निगम की तरफ से तय किया गया नया रेट
नगर निगम की तरफ से तय किए गए नए रेट के मुताबिक, लकड़ी प्रति क्विंटल 700 रुपए, सीएनजी संस्कार के लिए 1500 रुपए, इलेक्ट्रिक संस्कार के लिए 500 रुपए, संस्कार के लिए पंडित चार्च के लिए 500 रुपए, अस्थियों को एकत्र करने के लिए 350 रुपए, बच्चे के संस्कार के लिए 300 रुपए, मेंटेनेंस कंट्रीब्यूशन के लिए 150 रुपए, शव वाहन के लिए 500 रुपए, शव वाहन नगर निगम से बाहर के लिए 800 रुपए का खर्च तय किया गया है

Related Articles

Back to top button