दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से मिली जमानत

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचकर अदालत में पेश हुए। अदालत ने उन्हें जमानत दे दी है। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने रूटों से लेकर कोर्ट तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। सुबह सात बजे ही सड़कों और कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।

दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कोर्ट के समन पर अदालत पहुंच चुके हैं। अदालत में पेशी के बाद उन्हें जमानत मिल गई। इसके चलते कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कोर्ट के आसपास के कई रूट डायवर्ट कर दिए हैं। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने उन रास्तों पर आने वाले लोगों को समय लेकर आने की सलाह दी है।

अदालत का हर फैसला होगा स्वीकार

आम आदमी पार्टी के कानूनी प्रमुख संजीव नासियार ने बताया कि ईडी के समन के संबंध में हमारा रुख पहले से ही स्पष्ट है कि वे कानून के अनुसार नहीं हैं और अवैध हैं। अदालत अब इसका फैसला करेगी… हमें अदालत पर पूरा भरोसा है। अदालत जो भी फैसला करेगी, हमारा निर्णय उसके अनुसार ही होगा।

केजरीवाल ने पत्रकारों के सवालों का नहीं दिया जवाब

कोर्ट से वापस लौटते वक्त पत्रकारों ने सीएम से कई सवाल पूछने चाहे लेकिन उन्होंने किसी से कोई बात नहीं की और बिना कुछ बोले बाहर निकल गए।

केजरीवाल के वकील जारी रखेंगे जिरह

कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत पर जाने को कहा है और मामले में उनकी तरफ से पेश अधिवक्ता व ईडी के अधिवक्ता जिरह जारी रखेंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री को कोर्ट से मिली जमानत

 केजरीवाल कोर्ट पहुंचकर ACMM दिव्या मल्होत्रा की कोर्ट में पेश हुए। केजरीवाल की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अदालत के सामने पेश हो गए हैं, ऐसे में कोई भी निर्णय आने तक केजरीवाल को जाने दिया जाए। अदालत ने सीएम को जमानत दे दी है। कोर्ट ने उन्हें 15 हजार के निजी मुचलके और एक लाख की सिक्योरिटी पर जमानत दी।

सीएम केजरीवाल पहुंचे कोर्ट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच चुके हैं। कुछ देर में वह अदालत के सामने पेश होंगे

कभी भी कोर्ट के लिए निकल सकते हैं केजरीवाल

 कहा जा रहा है कि जैसे पुलिस की जरूरत होगी उस हिसाब से थाने से तुरंत पुलिस को आवास के बाहर बुला लिया जाएगा। अब तक पुलिस को यही सूचना है की केजरीवाल 9.45 में कोर्ट के लिए निकल सकते हैं। पुलिस सोच विचार हर कदम उठा रही है, ताकि किसी भी इशू का राजनीतिकरण न किया जा सके।

घर से 9.45 बजे निकलेंगे केजरीवाल

केजरीवाल को कोर्ट में 10.15 बजे पेश होने को कहा गया है। इसलिए वो अपने आवास से 9.45 बजे निकलेंगे।

सीएम के लवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश होने की भी सूचना

ऐसा भी कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी पेश हो सकते हैं। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

अब तक कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की सूचना नहीं

आप कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन करने की अब तक कोई सूचना पुलिस को नहीं है। हालांकि पुलिस एहतियात के तौर पर सुबह से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि कैसे भी हालात हों वो हर तरह के हालत से निपटने के लिए तैयार है।

अलग-अलग प्वाइंट पर सीनियर अधिकारी तैनात

मुख्यमंत्री की कोर्ट में पेशी के चलते अलग-अलग प्वाइंट पर सीनियर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। आईटीआई चौराहे के अलावा कई रूटों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। डीसीपी का कहना है कि हालात को देखते हुए कुछ रूटों को डायवर्ट किया जा सकता है।

सिविल लाइंस से लेकर कोर्ट तक पुलिसकर्मी तैनात

पुलिस की कड़ी सुरक्षा को देखते हुए कहा जा रहा है कि आप कार्यकर्ताओं का कोर्ट के अंदर आना संभव नहीं है। हालांकि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कोर्ट के बाहर रह सकते हैं, पर पुलिस उस रास्ते को ब्लॉक करेगी। इसके चलते संभावना ये भी है कि पार्टी कार्यकर्ता आप कार्यालय पर ही रहेंगे। अगर केजरीवाल वहां आएंगे तो उनके साथ केवल पांच आदमी को अंदर जाने दिया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से सिविल लाइंस से लेकर कोर्ट तक पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।

सीएम राजघाट जाएंगे या नहीं पुलिस को नहीं मिली सूचना

केजरीवाल को ईडी के समन पर कोर्ट में पेश होना है। इसके लिए वो सुबह 10 से पहले कोर्ट पहुंच जाएंगे लेकिन कोर्ट में उन्हें कब पेश होना वो जज पर निर्भर करेगा। कोर्ट में पेश होने से पहले केजरीवाल राजघाट भी जाएंगे या नहीं इस बारे में पुलिस को जानकारी नहीं मिल पाई है। राजघाट के बाहर भी पुलिस की तैनाती कर दी गई है।

मुख्यमंत्री के साथ बड़ी संख्या में नेताओं के आने की संभावना

 पुलिस को सूचना मिली है कि मुख्यमंत्री के साथ बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता भी कोर्ट आ आएंगे।

सुबह 10 बजे के बाद कोर्ट में पेश होंगे केजरीवाल

दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में सीएम केजरीवाल आज सुबह 10 बजे बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में पेश होंगे। इसे लेकर पुलिस ने आज सुबह से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की हुई है। सुबह सात बजे ही सड़कों और कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button