कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या से मिला विश्व खाद्य कार्यक्रम के पांच देशों का प्रतिनिधिमंडल

देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के शासकीय आवास पर संयुक्त राष्ट्र, विश्व खाद्य कार्यक्रम (यूएन-डब्ल्यूएफपी) के पांच देशों के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड में डब्ल्यूएफपी की ओर से किए जा रहे कार्यों के साथ धर्मपुर (देहरादून) में स्थापित प्रदेश के पहले फूड ग्रेन एटीएम का भ्रमण करेगा।

कैबिनेट मंत्री से डब्ल्यूएफपी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में संचालित फूड ग्रेन एटीएम में दी जा रही सुविधाओं की प्रशंसा की। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि डब्ल्यूएफपी की ओर से प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ राज्य को प्राप्त हो रहा है। डब्ल्यूएफपी के सहयोग से राज्य में 21 फूड ग्रेन एटीएम संचालित किए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने राज्यहित में अपना पूर्ण सहयोग करने की बात कही। पांच देशों के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से यूएन-डब्ल्यूएफपी एशिया के आपूर्ति श्रृंखला की प्रमुख किरसी जुन्निला उपस्थित थीं।

Related Articles

Back to top button