रक्षा करने वाला बना ठग

मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में ठगों ने मजदूर को 18 लाख रुपये की लॉटरी का लालच देकर उससे लगभग 39 हजार 950 रुपये ठग लिए गए और अब 30 हजार रुपए की और मांग कर रहे हैं. पैसे नहीं देने पर खुद को आर्मी ऑफिसर बता कर फर्जी एफआईआर करवाने और मारपीट करने की धमकी दे रहे हैं. मामला धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम नयागांव का है. लॉटरी के नाम पर भोलेभाले मजदूरों के साथ ठगी करने का सिलसिला लगातार चल रहा है.

ठगी का शिकार होने की जानकारी पुलिस को दी
पन्ना जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के धरमपुर में रहने वाले 18 साल के युवक रामप्रसाद प्रजापति ने ठगी का शिकार होने की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस थाना पहुंचकर उसने एक आवेदन दिया है. पीड़ित रामप्रसाद ने बताया कि मैं मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता हूं. एक दिन अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि आपकी 18 लाख रुपये की लाॅटरी लगी है. 750 रुपए जमा करने पर 24 घण्टे में पैसे पहुंच जाएंगे. उसने मेरा आधार कार्ड, फोटो मांगा. फोन पर क्यूआर कोड भेजा. मैंने स्कैन कर पैसे भेजे तो लगातार 750, 8200, 12500, 18500 इस प्रकार कुल 39 हजार 950 रुपए ले लिए. बाद में पता चला कि उसने मेरे साथ ठगी की है.

अधिकारी बता कर फर्जी एफआईआर की धमकी
पीड़ित युवक ने बताया कि उस ठग ने मुझसे फिर 30 हजार रुपए मांगे. मैंने पैसे देने से मना किया तो आर्मी अधिकारी बता कर फर्जी एफआईआर और मारने पीटने की धमकी दी जा रही है. जिससे मैं और मेरा पूरा परिवार दहशत में है. ठग बार-बार फोन कर पैसे मांग रहा है और धमकी दे रहा है. फरियादी ने पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती आवेदन सौंप कर कार्रवाई और पैसे वापस दिलवाने की मांग की है.

ठगी का नया मामला नहीं
जिले में ठगी का यह कोई नया मामला नहीं है. बल्कि इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. कुछ लोगों से बैंक से पैसे निकालने के जाने नाम पर भी ठगी हो चुकी है. उनके एटीएम मशीन के पीछे खड़े होकर एटीएम कोड देखकर पैसे निकाले जा चुके हैं. बताया जा रहा है इसमें कोई बड़ा ग्रुप शामिल है जो कि पन्ना जिले के बाहर से आया है.

Related Articles

Back to top button