हमीरपुर : हमीरपुर-राठ स्टेट हाईवे पर बजेहटा मोड़ के पास तेज रफ्तार लोडर की टक्कर लगने से बाइक सवार देवर-भाभी की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि आठ माह के मासूम भतीजे की जिला अस्पताल लाते-लाते रास्ते में लगे जाम में फसने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने देवर-भाभी व भतीजे के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। चालक लोडर मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। घटना की सूचना जैसे ही मृतकों के गांव पहुंची वैसे ही कोहराम मच गया।
थाना ललपुरा के बजेहटा गांव निवासी 24 वर्षीय रोहित साहू अपनी 25 वर्षीय भाभी रीति पत्नी रवि साहू के साथ आठ माह के बीमार भतीजे रिहाल उर्फ रुद्रांश को दिखाने के लिए बुधवार को जिला अस्पताल गया था। शाम को वापस लौटते समय बजेहटा गांव के मोड़ के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रोहित और उसकी भाभी रीति हवा में उछलकर झाड़ियों में जा गिरे। जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि आठ माह का मासूम भतीजा रिहाल गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे पुलिस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल लाया जा रहा था। लेकिन बीच रास्ते में जाम लगा होने के कारण रिहाल की भी मौत हो गई। इंसपेक्टर बिवांर राकेश सरोज ने बताया कि लोडर को कब्जे ले लिया गया है। देवर-भाभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया है। परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। इस दर्दनाक हादसे की सूचना जैसे ही बजेहटा गांव पहुंची वैसे ही कोहराम मच गया। परिजनों के साथ-साथ तमाम ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए। भतीजे की हालत गंभीर बनी हुई है।