बदायूं । झोलाछाप के यहां इलाज को आई महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक झोलाछाप ने महिला को इंजेक्शन लगाया था। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ी और जान चली गई। वहीं आरोपी दुकान छोड़कर वहां से भाग गया। परिजनों ने वहां हंगामा किया तो पुलिस घटनास्थल पर आ गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं परिवार वालों ने झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। पूरा मामला उघैती थाना क्षेत्र के गांव महानगर का है। इसी थाना क्षेत्र के घंसोली गांव निवासी वीरेश अपनी मां प्रेमवती (50) पत्नी रामप्रकाश को महानगर में दुकान चलाने वाले अनिल के यहां दवा दिलाने शनिवार दोपहर लाए थे। वीरेश उनकी मां पैदल चलती हुईं दुकान पहुंची थीं। उन्हें हल्का बुखार था। यहां झोलाछाप अनिल ने प्रेमवती का इलाज शुरू किया और इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद ही प्रेमवती कांपने लगीं और अचानक गिर गईं। इससे पहले कि वीरेश कुछ समझ पाते, उनकी मां ने दम तोड़ दिया। इधर, आरोपी अनिल मौके से भाग निकला।
आरोपी की तलाश जारी, एफआईआर दर्ज
उघैती के थानाध्यक्ष राजेश कौशिक ने बताया कि आरोपी झोलाछाप के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। उसकी तलाश की जा रही है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।