बलिया। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के धर्मापुर के नवका पूरा गांव के सामने दो में गुरुवार को देर रात छपरा वार्ड पैसेंजर ट्रेन से 74 वर्षीय वृद्ध रेलवे ट्रैक पर कट कर मर गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व आरपीएफ पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर बलिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना क्षेत्र के नगवां गाई निवासी अंबिका प्रजापति ने मृतक वृद्ध का आधार कार्ड दिखाते हुए बताया कि मृतक उसके पिता थे और उनका नाम पारस प्रजापति पुत्र स्व केदार प्रजापति है और कुछ दिनों से उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। गुरुवार देर रात घर से निकले थे और ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।