गोंडा : जिले के गौरा चौकी-बभनान मार्ग पर बाइक सवार युवक को बचाने के चक्कर में एक कार बेकाबू होकर के गड्ढे में गिर गई।हादसे में कार चालक युवक की मौत हो गई है।वहीं सात लोग घायल है।सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां पर एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।वही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल बलरामपुर जिले से कुक नगर ग्रांट के रहने वाले मनीष श्रीवास्तव अपने ससुराल गए थे।वहां से अपने पत्नी कोमल श्रीवास्तव और बच्चों व परिवार के साथ वापस घर कुक नगर ग्रांट आ रहे थे।अचानक गौरा चौकी बभनान मार्ग तरैनी के पास एक बाइक सवार युवक को बचाने के चक्कर में बेकाबू होकर कर कार रोड साइड खड्डे में पलट गई।कार में सवार वंदना श्रीवास्तव (28) उर्फ कोमल, मयंक श्रीवास्तव (18) कार चालाक मनीष श्रीवास्तव (35), बादल श्रीवास्तव (25) मन्नत श्रीवास्तव (7)रूही श्रीवास्तव (12) महक श्रीवास्तव (8) पूर्ति श्रीवास्तव (22) घायल हो गए थे।बादल श्रीवास्तव की हालत नाजुक बताई जा रही सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान कार चालक मनीष श्रीवास्तव की मौत हो गई है।वहीं सात लोग घायल है और बादल श्रीवास्तव की हालत नाजुक बताई जा रही है।वही इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वहीं पूरे मामले को लेकर के खोण्डारे थानाध्यक्ष मनोज पाठक ने बताया कि सड़क हादसे में एक कार चालक की मौत हो गई है।सात लोग हादसे में घायल हैं।मृतक कार चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।सभी घायलों को गोंडा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर इलाज चल रहा है।