हाईटेंशन लाइन की चपेट मे आने से 4 भैंसों की मौत 

जिम्मेदारों की लापरवाही से आए दिन हो रहे हादसे

हरदोई। विद्युत उपकेंद्र कछौना के अंतर्गत दर्जनों ग्रामों को जाने वाली विद्युत लाइन काफी जर्जर व तार ढ़ीले होने व विद्युत पोल काफी झुके होने के कारण आये दिन तार टूटने की घटना व विद्युत आपूर्ति बाधित होती है। जिसका खामियाजा आमजन मानस को उठाना पड़ता है। वही पशुहानि के साथ जनहानि होने की प्रबल संभावना रहती है। विभाग के पास रटा रटाया जवाब जर्जर लाइन को बदलवाने हेतु बिजनेस प्लान के अंतर्गत प्राकलन बनाकर भेज दिया, शीघ्र कार्य आरंभ हो जाएगा। विद्युत उपकेन्द्र कछौना के अंतर्गत लखनऊ पलिया हाईवे एनएचएआई 731 ग्राम से ग्राम टुटियारा को हाई टेंशन विद्युत लाइन गई है। विद्युत लाइन काफी जर्जर व तार ढीले होने व विद्युत पोल झुके होने के कारण आए दिन तार टूटने की घटना आम हो गई हैं।

बीती रात को प्राथमिक विद्यालय टुटियारा के पास हाईटेंशन का तार टूट गया था, जो जमीन पर पड़ा था। बृहस्पतिवार की सुबह टुटियारा निवासी मुनिश अली का भाई अपनी भैंसों को चराने के लिए ले गया था। इसी दौरान उसकी भैंसे टूटे तार की चपेट में आ गई, चार भैंसों की मौके पर मृत्यु हो गई, एक गंभीर रूप से घायल हो गई। थोड़ी देर में घायल भैंस की भी मृत्यु हो गई। इस घटना से पशुपालक बदहवास है। उसके परिवार का भरण पोषण का भैंस पालन ही है। इस घटना से पशुपालक टूट गया है। पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत कोतवाली कछौना को दी हैं। पुलिस राजस्व पशुपालन विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर स्थलीय जांच की, गरीब किसान का रो-रो कर बुरा हाल है। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते बेजुबानों की जान चली गई। वहीं नजदीक में प्राथमिक विद्यालय टुटियारा है। वहीं पर छात्रों का आवागमन रहता है। विद्यालय खुलने के समय विद्युत आपूर्ति नहीं आ रही थी, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो जाता। विद्युत विभाग की सही तरीके से पेट्रोलिंग न करने के कारण यह घटना घटी है। पशुपालक के नुकसान हेतु आर्थिक मुआवजा के लिए विद्युत विभाग ने उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित कर दी है।

Related Articles

Back to top button