छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

नानपारा, बहराइच- अवध बिहारी मेमोरियल स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा एक का छात्र बृहस्पतिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हो गया था। जिसकी आज सुबह लखनऊ मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। पिता ने विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगते हुए अलग अलग बयान देने का आरोप लगाया। शिक्षक का कहना है बंदर के द्वारा गिरायी ईंट से बच्चा घायल हो गया था।

कोतवाली नानपारा अंतर्गत साइनपुरवा गांव निवासी शादाब अली पुत्र इरशाद अली मटेरा क्षेत्र में संचालित अवध बिहारी मेमोरियल स्कूल में कक्षा एक का छात्र था। पिता इरशाद अली ने बताया कि बृहस्पतिवार को बेटा स्कूल पढ़ने के लिए गया था। दो घंटे बाद स्कूल के एक शिक्षक ने सूचना दिया बेटे को प्यास लगी तो वह पानी पीने के लिए बाहर निकला इसी दौरान बंदर द्वारा गिरायी इट से बच्चे के चोटहिल होने की बात कही गयी।

चोटहिल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ में इलाज के दौरान देर रात को मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिता का कहना आरोप है कि विद्यालय प्रबंध के द्वारा कई बार बयान बदलने के कारण मामला संदिग्ध बन रहा है।
कि बंदर ईंट से कैसे हमला कर सकता है। उनका कहना है कि शिक्षक की लापरवाही है। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button