प्रेम प्रसंग में सुसाइड की आशंका, नदी में डूबा युवक तलाश जारी
सुल्तानपुर के लम्भुआ कोतवाली अंतर्गत धोपाप धाम के समीप गोमती नदी में युवक डूब गया जिसकी तलाश जारी है।उधर कादीपुर के पलिया गोपालपुर में युवती की तालाब में डूबकर मौत हुई है दोनों क़ा शव पीएम में भेजा गया है।
मानसिक रूप से पीड़ित युवक प्रदीप (28वर्ष) पुत्र फिरतू निवासी अहिरौली गोमती नदी के किनारे घूमने गया था। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि कपड़ा पहने ही वो नदी में चला गया। जहां पानी में फंसने पर वह नदी में ही डूब गया। ग्रामीणों ने जिसकी जानकारी परिजनों समेत पुलिस को भी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से डूबे युवक की खोजबीन की। खबर लिखे जाने तक युवक क़ा पता नहीं चल सका है। डूबा युवक प्रदीप शादी शुदा है, जिसके दो बच्चे भी हैं।
उधर कादीपुर के पलिया में दलित अनामिका (18) पुत्री प्रदीप कुमार तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में डूब गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पीएम में भेजा है। छात्रा अनामिका कक्षा बारह में पढ़ती थी उसकी मौत के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है।