घायल महिला की इलाज के दौरान मौत,पांच दिन पहले जमीन विवाद को लेकर हुई थी मारपीट,

गोंडा: जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। मारपीट में घायल हुई बुजुर्ग महिला की 5 दिन बाद इलाज के दौरान आज जिला अस्पताल में मौत हो गई है।महिला की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है।पांच दिन पहले हुए जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।जिसमें दोनों पक्षों के लोगों द्वारा जमकर लाठी-डंडों से मारपीट कर रहे हैं।पुलिस ने मामूली धारा में मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। मामला करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अल्लीपुर गोकुला का है।

यहां के रहने वाले पीड़ित रविंद्र कुमार का गांव के ही रहने वाले सुनील कुमार, संजय, जंग बहादुर से जमीन विवाद को लेकर के मामला चल रहा था।9 जून को खेत में मेढ़ सही को लेकर दोनों विपक्षी में आपसी कहासुनी हुई थी। खेत से घर पहुंचने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। जैसे ही रविंद्र कुमार पहुंचे वैसे ही घर के सामने बैठे सुनील कुमार संजय और जंग बहादुर द्वारा रविंद्र कुमार के घर में घुसकर जमकर मारपीट करने लगा। जब घर के लोगों ने विरोध किया तो घर के भी लोगों की विपक्षी लोगों ने पिटाई कर दी है विपक्षी लोगों की पिटाई से परेशान होकर के दोनों पक्षों के लोगों में भी जमकर लाठी-डंडों से मारपीट हुई। पांच दिन पहले हुई मारपीट की घटना में पीड़ित रविंद्र कुमार की 65 वर्षीय मां गंगोत्री देवी गंभीर रूप से घायल हुई थी। जिन्हें इलाज के लिए गोंडा के जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था जहां आज पांच दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई है।

Related Articles

Back to top button