मछली पकड़ते समय युवक की तालाब में डूबकर मौत

अमेठी: शिवरतनगंज के पट्टी बक्शी मठ मजरे पन्हौना गांव निवासी युवक की मछली पकड़ते समय तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद से परिवारजन का रो रो कर बुरा हाल है।

गांव निवासी 32 वर्षीय राज बहादुर व महादेव पट्टे पर तालाब लेकर सिंघाड़ा की खेती तथा मछली पालन करते हैं। शनिवार दोपहर राज बहादुर अपने नौ वर्षीय पुत्र सर्वेश के साथ बंधुआ तालाब पर मछली पकड़ रहा था। जाल तालाब में लकड़ी व अन्य किसी वस्तु से फंस गया।

जाल छुड़ाने के लिए तालाब में उतरा और डूब गया। काफी देर तक बाहर न निकलने पर उसका पुत्र दूसरे तालाब के पास मौजूद लोगों को बुलाया। ग्रामीणों की मदद से युवक को बाहर निकाला गया। लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। प्रभारी निरीक्षक शिवरतनगंज सच्चिदानंद राय ने बताया कि मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल
मृतक राजबहादुर परिवार का पालन पोषण करने के लिए तालाब पट्टे पर लिया था। जिसमें वह मछली पालन एवं सिंघाड़ा की खेती करता था। शनिवार को मछली पकड़ने के दौरान डूबने से मौत होने के बाद पत्नी गुड़िया, 12 वर्षीय पुत्री मोहिनी व 9 वर्षीय पुत्र सर्वेश का रो-रो कर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button