समाधान दिवस में निपटायी समस्याएं

बांदा- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील बबेरू में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस तहसील बबेरू में कुल 120 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। उन्होंने मौके पर 10 जन शिकायतों का निस्तारण करते हुए शेष प्रकरणों को विभागों के अधिकारियों को दिये।

जिलाधिकारी के समक्ष ग्राम कैरी निवासी गिरजा देवी द्वारा उनकी भूमिधरी जमीन पर कब्जा किये जाने की शिकायत पर तहसीलदार बबेरू को कार्यवाही करते हुए निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये। ग्राम उमरहनी निवासी देवेन्द्र कुमार द्वारा भूमि के खातेदारों की हिस्सेदारी दुरूस्तीकरण किये जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पर राजस्व निरीक्षक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम कमासिन की मंजू देवी द्वारा पारिवारिक लोगों द्वारा झगड़ा व मारपीट करने की शिकायत पर तथा ममसीखुर्द निवासी छेदीलाल के द्वारा द्वारा जमीन पर कब्जा करने व मारपीट करने की शिकायत पर एसएचओ कमासिन को कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। ग्राम पछौंहा के एक फरियादी द्वारा उसके खेत पर कब्जा किये जाने की शिकायत पर नायब तहसीलदार एवं पुलिस को मौके पर भेजकर प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग से सम्बन्धित समस्याओं को सुना। समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी बबेरू, क्षेेत्राधिकारी पुलिस, तहसीलदार बबेरू सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसी तरह अन्य तहसीलों में एसडीएम व तहसीलदार की अध्यक्षता में दिवस का आयोजन हुआ। 

Related Articles

Back to top button