सुल्तानपुर में सोमवार सुबह ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ। जिसमें चलती रोडवेज बस में पीछे से तेज रफ्तार से आई डीसीएम ने टक्कर मार दी। दोनों गाड़ियां आपस में बुरी तरह फंस गई। ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंसी दोनो गाड़ियों के बीच से निकाला।
घटना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कूरेभार थाना अंतर्गत किमी 121 की है। रोडवेज बस UP 78 HT 8279 का चालक राजबहादुर सिंह पुत्र खरगू सिंह निवासी मादीसिपाह थाना दोहरीघाट जिला मऊ बस लेकर समय जा रहा था। किमी 121 किमी जूड़ापट्टी गांव के पास पहुंचकर उसने सवारी उतारा और जैसे आगे बढ़ा उसी समय पीछे से डीसीएम UP 41 BT 5991 गाड़ी आ गई। उसे चालक निजाम पुत्र अल्लाजान निवासी शोभापुर थाना दरियाबाद जिला बाराबंकी चला रहा था।
निजाम ने पीछे से बस में टक्कर मार दिया। दोनों गाड़िया आपस में फंस गई। निजाम की गाड़ी में ही फंसकर मृत्यु हो गयी। जिसकी सूचना थाना कूरेभार को दी गई। कार्यदायी सस्था की मदद से दोनो गाडियों को अलगकर डेड बॉडी को निकाला गया। कूरेभार थाने के एसओ व यूपीडा के एएसओ परमात्मा सिंह मौके पर पहुंचे। पीआरवी 112 व थाना कूरेभार की पुलिस मौकै ने शव को गाड़ी से उतरवाकर मृतक के घर वालो को सूचना दे दिया है।