कोठी। थाना क्षेत्र के हैदरगढ़ बाराबंकी मार्ग पर गुरुवार दोपहर बाइक सवार जीजा-साला डंपर को ओवरटेक करने लगे। तभी सामने आए ई-रिक्शा चालक बचाव में दोनों बाइक समेत डंपर पहिए नीचे आ गए। जिसमे जीजा मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घायल युवक को सीएचसी कोठी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस ने डंपर को कब्जे लिया है। चालक फरार हो गया।
कोठी थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव निवासी पवन कोरी (24) पुत्र राममिलन अपने बहनोई शेखर कोरी (35) पुत्र शिवकुमार निवासी कटरा बरादरी थाना बदोसरायं के साथ लखनऊ जनपद के चिनहट थाना क्षेत्र के पक्का तालाब में किराए मकान में रहकर दुकान पर वेल्डिंग काम करते थे। मगर गुरुवार सुबह पवन मां सुशील देवी को विद्युत करंट लगने सूचना पर दोनों बाइक से उन्हें देखने घर जा रहे थे। तभी क्षेत्र के ही हैदरगढ़ बाराबंकी मार्ग स्थित कोठी चौराहा के सिराज फर्नीचर दुकान समीप बाइक सवार दोनों डंपर को ओवरटेक करने लगे। मगर सड़क पटरी से खड़ा ई-रिक्शा चालक अचानक मोड़ कर सड़क पर आ गया। उसके बचाव में बाइक सवार दोनों युवक डंपर पहिए नीचे आ गए। जिसमे डंपर शेखर रौंदते हुए आगे निकल गया। उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक पवन पैर कुचलने से उसे गंभीर हालत में सीएचसी कोठी में पहुंचाया गया। जहां से चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर एसएसआई छुट्ठू चौधरी ने डंपर को कब्जे लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। दोनों घरों परिजनों रो-रो का बुरा हाल है।