डालमिया चीनी मिल जवाहरपुर ने किसानों के खाते में भेजा 12 करोड़ 45 लाख ₹

रामकोट-सीतापुर। डालमिया चीनी मिल जवाहरपुर ने नए पेराई सत्र के दौरान खरीदे गए गन्ने के 12 करोड़ 45 लाख 20 हजार 322 रुपये किसानों के खाते में भेज दिए हैं। डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड यूनिट जवाहरपुर के मीडिया प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया पिराई सत्र 2023-24 में किसानों से क्रय किये गए गन्ने का भुगतान 11-02-2024 तक का 12,45,20,322.33 ₹ किसान भाइयों के खाते में भेजा जा चुका है।

चीनी मिल में जिले के लाखों से अधिक किसान गन्ना बेचते हैं। इस सबके बीच राहत भरी खबर यह है कि डालमिया चीनी मिल जवाहरपुर ने 12 करोड़ 45 लाख 20 हजार 322 रुपये का भुगतान किसानों के बैंक खातों में भेजा है। चीनी मिल ने पिछले कुछ दिनों में भुगतान को लेकर जो संजीदगी दिखाई हैं, उसी का नतीजा है कि नए पेराई सत्र का 11 फरवरी तक का शत प्रतिशत भुगतान हो गया। चीनी मिल ने नए गन्ना पेराई सत्र में खरीदे गए गन्ने का भुगतान किसानों के बैंक खातों में भेज दिया है। इससे किसानों के चेहरे पर खुशी आ गई है।

चीनी मिल के उप अधिशासी निदेशक टी एन सिंह ने बताया कि मिल ने गन्ना पेराई सत्र 2023-24 में खरीदे गए गन्ने का 11 फरवरी तक का पूरा भुगतान किसानों के खातों में भेज दिया है। और कहा कि हमारे द्वारा किसानों को गन्ने की फसल से संबंधित रोगों की रोकथाम व उसमें पड़ने वाली दवाओं के बारे में समय-समय पर कैंप लगाकर किसानों को अवगत कराते रहते हैं। जिससे कि किसानों की फसल की उपज अच्छी हो। हम उम्मीद करते हैं की हमारे क्षेत्र के किसानों में काफी खुशी का माहौल होगा।

Related Articles

Back to top button