दबंग प्रधान पूछते है कौन है आप डीएम ,एसपी या सीडीओ रखो फोन ।

महमूदाबाद, सीतापुर। सीतापुर के विकास खंड पहला की ग्राम पंचायत जमुनाडीह में ग्राम प्रधान के द्वारा मौजूदा समय में ग्राम पंचायत में स्थित ऊंचाताली तालाब एवं पृथ्वी राज चौहान अमृत सरोवर तालाब पर मनरेगा योजना के अन्तर्गत दोनों तालाबों पर श्रमिकों को लगाकर खुदाई व साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है। जिसको लेकर मौके पर पहुंचकर लगभग सुबह 9 बजे से 10 बजे तक देखा गया तो वहां पर एक भी श्रमिक मनरेगा योजना के अन्तर्गत दोनों तालाबों पर कार्य करते नही पाया गया। और ग्राम प्रधान , रोजगार सेवक , सचिव समेत अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की मिली भगत से श्रमिकों की ऑनलाइन फर्जी तरीके से हाजिरी लगाई जा रही है। मौके पर एक भी श्रमिक कार्य नही करता है। और जब सम्बन्धित के द्वारा उनकी ऑनलाइन हाजिरी लगाई जाती है तो एक नही दस नही तिरासी श्रमिकों की फर्जी हाजिरी लगाई जाती है।

इसी प्रकार से विकास खंड पहला की कई अन्य ग्राम पंचायतों में भी ऐसे ही ऑनलाइन फर्जी हाजिरी लगाकर कागजों पर ही विकास कार्य कराएं जा रहें है। मौके पर देखा जाएं तो वहां पर श्रमिकों समेत विकास कार्य बिल्कुल शून्य मिलेगा। ग्राम पंचायत में कराएं जा रहें विकास कार्यों को लेकर जब ग्राम प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि से फोन कर के जानकारी करना चाहो तो वह पूछते है कि आप है कौन क्या तुम डीएम हो , एसपी हो या फिर सीडीओ हो । क्या इन अधिकारियों के अलावा कोई ग्राम पंचायत में कराएं जा रहें विकास कार्यों के बारे में जानकारी नहीं कर सकता है। यह मामला कहीं और का नही है। यह मामला विकास खंड पहला की ग्राम पंचायत जमुनाडीह का है। सूत्रों की मानें तो ग्राम प्रधान सभी से ऐसे ही दबंग तरीके से बात करते है। क्योंकि जब कोई पत्रकार ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्यों को लेकर कोई जानकारी करना चाहता है तब ग्राम प्रधान/ प्रतिनिधि के द्वारा दबंगाई दिखाते हुए बात की जाती है। और धमकी देते हुए कहा जाता है कि रखो फोन । इस मामले को लेकर जब खंड विकास अधिकारी पहला विकास सिंह से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button