नाला व बंजर की सरकारी भूमि पर दबंग भूमाफिया प्रापर्टी डीलरों ने किया अवैध कब्जा, तहसीलदार से शिकायत

-परसहिया गांव में राजस्व अभिलेखों में गाटा संख्या 715,716, 710,714, 696, 697, 698 जो नाले व बंजर के नाम पर दर्ज

बीकेटी,लखनऊ- बीकेटी तहसील के अंतर्गत ग्राम परसहिया गांव में सरकारी भूमि के साथ गरीब महिला रामरती पत्नी रामचंद्र की खरीदी गई भूमि पर जबरन कब्जाकर उक्त भूमि के पीछे ग्राम समाज की जमीन पर भी दबंग भूमाफियाओं ने अवैध कब्जा कर लिया है।
एक तरफ योगी सरकार माफियाओं से सरकारी जमीन खाली करने के लिए लगातार बुलडोजर का इस्तेमाल कर रही है। योगी लगातार अधिकारियों को आम जनमानस की समस्याओं के निस्तारण के लिए आदेशित कर रहे हैं परंतु यह सारे आदेश बड़े माफिया के लिए सिर्फ कागजों पर दिखते हैं। ताजा मामला पर बीकेटी तहसील के अंतर्गत पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि गाटा संख्या 699 जिसे उसने विक्रेता राजेश्वरी जायसवाल पत्नी फजल महमूद अहमद से क्रय किया था। जो उपनिबंधक कार्यालय बख्शी का तालाब को दिनांक 02.03.2021 को पंजीकृत है।

रामरती ने बताया कि अपने क्रय शुदा अंश दो हजार वर्गफुट पर क्रय दिनांक से काबिज चली आ रही है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त गाटे में काबिज सहखातेदार जो कि दबंग व भूमाफिया प्रकृति के है। उमर महमुद व मनीष राठौर पुत्र रवीन्द्र किशोर राठौर ने प्रार्थिनी की भूमि पर कब्जा करने की नियत से प्रार्थिनी प्लाट में स्थायी पिलर (खम्भे) को तुड़वाकर अपने प्लाट में शामिल कर लिया है। जिसकी शिकायत प्रार्थना पत्र सम्बन्धित थाना में देकर अवगत कराया है । रामरती ने यह भी बताया कि विपक्षीगण अत्यन्त दबंग व अपराधिक प्रकृति के है। वह जमीन हड़पने व कब्जाने का ही कार्य करते है। जिसके कारण विपक्षीगणो पर पूर्व में कई मुकदमा पंजीकृत है।

ग्राम परसहिया में गाटा संख्या 715,716, 710,714, 696, 697, 698 जो नाले व बंजार के नाम पर दर्ज है। इन पर दबंग प्रॉपर्टी डीलरों ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है।अवैध कब्जे के संबंध में जब क्षेत्रीय लेखपाल से बात की तो उन्होंने कहा की पैमाइश करा कर सरकारी जमीन को खाली कराने का काम किया जाएगा और विधिक कार्यवाही की जाएगी
अब देखने वाली बात होगी कि इन भूमाफियाओं पर प्रशासन कोई ठोस कदम उठाता है या पीड़ित भटकता रहेगा।

Related Articles

Back to top button