रामगढ़ गन्ना विकास समिति के चुनाव में भाजपा का दबदबा रामगोपाल अवस्थी बने निर्विरोध चेयरमैन

रामगढ़ गन्ना विकास समिति के चुनाव में भाजपा ने अपना परचम लहराया हैl इसके साथ ही चेयरमैन और उप चैयरमैन पदों पर दोनों प्रत्याशी निर्विरोध चुने गएl वहीं 353 डेलिगेट्स में से 9 डॉयरेक्टर का भी चुनाव निर्विरोध चुने गए l चेयरमैन पद के लिए रामगोपाल अवस्थी और उप चेयरमैन पद के लिए रितु सिंह ने निर्विरोध जीत दर्ज कर परचम लहराया l इस मौके पर स्थानीय विधायक रामकृष्ण भार्गव, व सांसद अशोक रावत ने रामगढ़ गन्ना समिति कार्यालय पहुंचकर नवनिर्वाचित चेयरमैन और उप चेयरमैन को बधाई दीl अक्सर गन्ना समिति चुनाव से अलग रहने वाली भाजपा ने इस बार गन्ना समिति चुनाव में सभी का सफाया कर दिया है। प्रबंध कमेटी के सभी डायरेक्टर भाजपा समर्थित बने हैं l पहले सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड चुनाव में भाजपा हमेशा दूरी बनाकर चलती रही है। इस चुनाव में सपा और बसपा का दबदबा रहता आया है। उसी के समर्थक चेयरमैन पदों पर काबिज होते रहे हैं। लेकिन 2017 में समितियों की प्रबंध कमेटी बोर्ड का कार्यकाल खत्म होने के बाद हो रहे चुनावों में भाजपा न केवल पूरी गंभीरता से चुनाव लड़ रही है बल्कि डेलीगेट चुनाव में भी रणनीति बनाकर अपने समर्थकों को डेलीगेट का चुनाव अपने पाले में कर लिया है। इस मौके पर मुनींद्र अवस्थी प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख,रामकिंकर पांडेय ब्लॉक प्रमुख,विजय भार्गव प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख,मनोहर लाल रावत,विनीत मिश्रा,रत्नाकर मिश्रा, दयाराम पाल, हेमराज मौर्य, बालकराम, बालिस्टर यादव, रामनरेश आजाद आदि हज़ारों की संख्या में किसान मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button